Education world / शिक्षा जगत

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक

अतरौलिया ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद आजमगढ़ की एक आवश्यक बैठक पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि शिक्षकों की एकता एवं एकजुटता से पुरानी पेंशन और तदर्थ वाद को समाप्त किया जाएगा । इसमें पुरानी पेंशन की व्यवस्था जो 2005 से बंद कर दिया गया है, उसे लागू करने, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी सामान्य कार्य के लिए समान वेतन और सेवा से लागू करने, एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों के वेतन से कटौती की गई राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अंशदान के रखरखाव की समुचित व्यवस्था करने आदि की मांग की गई। मंडल मंत्री दिनेश सिंह ने शिक्षक समस्याओं और संगठन की एकता के लिए सभी के सहयोग की अपील की ।इस मौके पर साकेत चौबे( जिला मंत्री) नागेंद्र कुमार (संयुक्त मंत्री) ओमप्रकाश सिंह ,अमित गुप्ता, हितेश कुमार, राम अवध ,अवधेश कुमार, रामगोविंद, दीनदयाल मौर्य, सुरेंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh