Education world / शिक्षा जगत

बाबूलाल इंटर कालेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

अतरौलिया। आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के बाबूलाल इंटर कॉलेज अजगरा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गजेंधर पट्टी अजगरा परमेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध कुमार यादव ने किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य द्वारा मिठाई खिलाकर व माला पहना कर सम्मानित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि प्रमेंद्र यादव ने कहा कि इस गांव का प्रधान प्रतिनिधि होने के नाते इस कॉलेज से मेरा काफी लगाव रहा है। आज इस कॉलेज के बच्चों ने उत्कृष्ट अंक पाकर हम लोगों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है। प्रधानाचार्य अनिरुद्ध कुमार यादव ने बताया कि बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे हम लोग काफी खुश हैं। हमारे अध्यापकों ने कड़ी मेहनत की और बच्चों ने भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया जिसका परिणाम यह रहा कि आज बच्चों ने अच्छा अंग प्राप्त किया आगे भी हम लोग इसी तरह से मेहनत करेंगे और अपने विद्यालय के बच्चों को अच्छा अंक लाने के लिए प्रेरित करेंगे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में  विद्यालय में प्रथम स्थान आंचल विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान शिवानी, तृतीय स्थान निर्दोष भारद्वाज चौथा स्थान यशपाल भारद्वाज, पांचवा स्थान खुशी राजभर और छठवां स्थान अंजलि राजभर ने प्राप्त किया। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान अभिषेक यादव, द्वितीय स्थान अनंत गौड़, तृतीय स्थान विमल प्रजापति और चौथा स्थान अर्चना निषाद ने हासिल किया। इस दौरान मुख्य रूप से सूर्यमणि तिवारी, अशोक तिवारी, रामप्यारे यादव, विजय शंकर तिवारी, प्रदीप प्रजापति, पंकज भारद्वाज, संदीप विश्वकर्मा, संगीता, जयराम गुप्ता, दिलीप प्रजापति, बिरेंद्र प्रसाद, सेवाराम यादव, जियालाल निषाद, दुर्गेश विश्वकर्मा, शंभू गौड़, उदयभान गौड़ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh