परीक्षा परिणाम घोषित:विषम सेमेस्टर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2022 का परिणाम घोषित
लखनऊ: 18 अप्रैल,सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद एफ0आर0 खान ने बताया कि कोविड-19 के दुष्प्रभाव के कारण विलम्बित हुए सत्र/परीक्षाओं को क्रमिक रूप से समय से कराने के क्रम में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल द्वारा समयान्तर्गत परीक्षा संपन्न कराने एवं परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के निर्देश के तारतम्य में प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा/विशेष बैक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2022 05 फरवरी, 2023 से 25 फरवरी, 2023 तक प्रदेश के 250 परीक्षा केन्द्रों पर सुचारू एवं शुचितापूर्ण संपन्न हुई तथा अधिनियम में परीक्षा परिणाम हेतु प्राविधानित समय-सीमा में परीक्षा परिणाम तैयार कराया गया।
सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा का परीक्षा परिणाम दिन मंगलवार 18 अप्रैल, 2023 को अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद/प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 शासन सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में आहूत परीक्षा परिणाम समिति द्वारा सर्वसम्मति से घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कुल 1,78,691 परीक्षार्थी (विषम सेमेस्टर/सप्लीमेण्ट्री) पंजीकृत थे, जिनमें कुल 1,74,915 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों में कुल 93,190 परीक्षार्थी पूर्णतः उत्तीर्ण हुए हैं। 74,507 परीक्षार्थी बैक पेपर सहित ;च्ंेे ूपजी इंबा चंचमतद्ध उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। अनुचित साधन में आरोपित 82 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में रोका गया है, जिस पर आगामी परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0 कानपुर के0 राम सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। संस्थानों एवं छात्र/छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Leave a comment