Education world / शिक्षा जगत

लक्ष्य के लिए विद्यार्थी करें प्रयास : कुलपति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में मंगलवार को दीक्षोत्सव के परिप्रेक्ष्य में दीक्षोत्सव पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मंजिल पाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा मंच संचालन से उनके व्यक्तित्व का निर्माण होता है। दीक्षोत्सव की रिपोर्ट डॉ विनय वर्मा ने दी। अतिथियों का स्वागत प्रो.अजय द्विवेदी ने किया। संचालन दीपमाया और आफरा ने किया। संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए डॉक्टर विनय वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बी. बी. तिवारी ने दिया। इस मौके पर प्रो. वंदना राय, प्रो. देवराज सिंह, डॉ डॉली, वर्षा सिंह, डॉ विनय वर्मा,डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ सुनील कुमार, डॉ रेखा पाल, डॉ मनोज कुमार पांडे, प्रो. रसिकेश आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh