साल जनवरी और फरवरी में कनाडा के लिए 255 छात्रों को जारी की गयी ट्रांसक्रिप्ट
लखनऊःडॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से प्रदेश के साढ़े सात सौ से ज्यादा कॉलेज संबद्ध हैं। जिसमें करीब डेढ़ लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। इस दौरान बहुत से छात्र एकेटीयू से पढ़ाई कर विदेशों में नौकरी और उच्च शिक्षा के लिए को प्राथमिकता देते हैं। वैसे तो पूरी दुनिया में यहां के छात्र कार्यरत हैं। वहीं, इस साल जनवरी और फरवरी में जारी ट्रांसक्रिप्ट पर नजर डालें तो छात्रों को कनाडा रास आ रहा है। इन दो महीनों में कनाडा के लिए 255 छात्रों को ट्रांसक्रिप्ट जारी की गयी है। जबकि भारत के लिए 507 को भेजे गये।
ट्रांसक्रिप्ट है जरूरी विदेशों में नौकरी से लेकर वीजा, किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश और निवास के लिए ट्रांसक्रिप्ट की जरूरत होती है। टांसक्रिप्ट के लिए छात्र विश्वविद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है। विश्वविद्यालय आवेदन की तिथि से एक दो दिन में ही ट्रांसक्रिप्ट जारी कर देता है। ट्रांसक्रिप्ट छात्र को हाथों हाथ भी दिया जाता है और ईमेल पर भी भेजा जाता है।
Leave a comment