Education world / शिक्षा जगत
छात्रों ने दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
Feb 15, 2023
1 year ago
7.8K
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में विश्वकर्मा छात्रावास के विद्यार्थियों ने शाम को विश्वविद्यालय मुख्यद्वार स्थित अशोक स्तंभ के पास मोमबत्ती जलाकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर विश्वकर्मा छात्रावास के वार्डन डॉ नितेश जायसवाल ने कहा कि जब देश की सीमाओं पर सैनिक खड़ा होता है तब हम देश के अंदर खुली हवा में सांस ले पाते हैं। इसलिए हमें सीमा पर खड़े हर सैनिक के प्रति हमें कृतज्ञ होना चाहिए। 2019 में आतंकवादियों के कायराना हमले के कारण जम्मू के पुलवामा जिले में 44 जवान शहीद हुए जिन्हें देश आज श्रद्धांजलि दे रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी तथा अन्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a comment