मानव जनित एरोसोल पर नियंत्रण की जरूरत: डॉ वीके पांडेय
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पर्यावरण विज्ञान विभाग में, एटमॉस्फेरिक एवं ओसेनिक साइंस, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के डॉ वी के पाण्डेय ने एरोसॉल्स का भारतीय मानसून पर प्रभाव विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने कहा कि सूर्य की रोशनी को भी एरोसॉल्स प्रभावित कर सकते हैं जिससे तापमान में कमी आ जाती है क्योंकि एरोसोल सूर्य को की रोशनी को वातावरण में नीचे तक नहीं आने देते हैं साथ ही साथ क्लाउड फॉरमेशन की प्रक्रिया को भी प्रभावित करने के कारण रेडिएटिव हीटिंग प्रभावित होती है जिससे हाइड्रोलॉजिकल साइकिल एवं इनर्जी बैलेंस पर प्रभाव पड़ता है तापमान बढ़ने से जलवायु परिवर्तन क्लाइमेट शिफ्टिंग आदि की पूर्ण संभावना रहती है जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कही जाने वाली कृषि प्रभावित होती है, और इन सब से जनजीवन अस्त व्यस्त रहता है । साथ ही मानवता प्रभावित होती है इसलिए हम सभी को मिलकर के मानव जनित एरोसॉल को यथासंभव नियंत्रण करने की जरूरत हैl कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधीर कुमार उपाध्याय ने किया l कार्यक्रम में प्रो. राजेश शर्मा, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment