Education world / शिक्षा जगत

स्पंदन के दूसरे दिन हुई एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता

- राणा प्रताप पीजी कालेज का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 
सुलतानपुर। क्षत्रिय भवन सभागार में चल रहे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव स्पंदन के दूसरे दिन गुरुवार को नृत्य प्रतियोगिता हुई। खचाखच भरे हाल में विद्यार्थियों ने विभिन्न भाषाओं की लोककलाओं पर हुई प्रस्तुतियों का ख़ूब आनंद उठाया। निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में संगीत शिक्षक रुचि तिवारी, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ.भारती सिंह व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शालिनी सिंह मौजूद रहे। 
एकल नृत्य प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की आभा शर्मा और बीएससी तृतीय वर्ष की सोनी शर्मा को प्रथम, बीएससी प्रथम वर्ष के मोहित निषाद,बीए द्वितीय वर्ष की ज्योति मौर्य व एम ए प्रथम वर्ष के सत्यम चौरसिया को द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की नेहा मिश्र व बीएड द्वितीय वर्ष की प्रिया पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
 समूह नृत्य प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की जन्नत के समूह को पहला बीए तृतीय वर्ष की कुसुम के समूह को दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष के कीर्ति के समूह को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
 स्वागत सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डॉ.अमित तिवारी व संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.मंजू ठाकुर ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह, आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार समेत समस्त शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कालेज के मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने बताया कि स्पंदन के तीसरे दिन शुक्रवार बीस जनवरी को एकांकी मूक अभिनय एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन क्षत्रिय भवन सभागार में होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh