Education world / शिक्षा जगत

शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल व कालेजों को बंद करने का एक बार फिर दिया आदेश

आजमगढ़। शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल व कालेजों को बंद करने का एक बार आदेश दिया है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने नौवीं से 12वीं को छोड़कर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। उन्होंने एसपी, सीडीओ, एडीएम वित्त एवं राजस्व, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि सीबीएसई, आइसीएसई, यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा विभाग व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे। जबकि नौवीं से 12वीं तक का शिक्षण कार्य सुबह 10 से दो बजे तक प्रारंभ कराए जाने की अनुमति दी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh