Education world / शिक्षा जगत

रोजगार मेले में 163 अभ्यर्थियों का हुआ चयनरा,जकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय

लखनऊ: राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु/रोजगार मेले का आयोजन गया है जिसमें 11 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका उद्घाटन आर0एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।
 एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिल एण्ड प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिशिक्षु/रोजगार मेले में लगभग 343 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें साक्षात्कार के उपरान्त 163 अभ्यर्थियों का चयन किया एवं चयन से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को  16 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय बृहद रोजगार मेले (रोजगार उत्सव) में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। जिसमें देश की लगभग 100 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के सापेक्ष लगभग 10000 पदों पर विभिन्न क्षेत्रों में चयन किया जायेगा।
रोजगार मेले सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में संस्थान के दूरभाष नम्बर 0522-7118462 एवं 8840249536 पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक वार्ता कर या व्हाट्सएप नम्बर 8840249536 पर मैसेज कर प्राप्त की जा सकती है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh