धूमधाम से मनाया गया फार्मासिस्ट डे,विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर छात्र छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा
जालौन:-कोंच में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर सेठ बद्रीप्रसाद कॉलेज ऑफ फार्मेसी में कार्यक्रम हुआ। जिसमें छात्र- छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी तहसीलदार आलोक कुमार कटियार व डायेरक्टर आशुतोष हूंका ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
फार्मासिस्ट दिवस पर मुख्य अतिथि प्रभारी तहसीलदार आलोक कुमार कटियार ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्टों का अहम योगदान होता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कोरोना महामारी में इनकी अहम भूमिका है। कार्यक्रम के दौरान फार्मेसी छात्र आलम इकबाल, सहीम अहमद, पार्थ बबेले, तान्या, शिवांगी ने अतिथियों का फूलमाला पहना स्वागत किया,व गुरूजनों साथ मिलकर केक भी काटा।कालेज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका व कोर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने बैच लगा अतिथियोंं का सम्मान किया।कार्यक्रम मे डा सिद्दीकी ने कहा कि कोरोना काल मे फार्मासिस्टों ने जान की परवाह किये बिना अहम योगदान दिया है। इस अवसर पर बृजेन्द्र कुमार,मनोज श्रीवास्तव,विवेक श्रीवास्तव,आशीष, दानिश, नीलावशी ,रिया, आफरीन आदि कॉलेज स्टाफ मौजूद रहा।फार्मेसी व स्नातक छात्र- छात्रा निधि ,पूजा, साक्षी,तनिष्का, कोमल,निशा,रिषभ, राहुल, अमित, मुस्कान,महक ,अपरिजता ने रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर आपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे।
Leave a comment