Education world / शिक्षा जगत

UPSSSC PET Exam Date अब इस तिथि को होगा एग्जाम, अभ्यार्थियों ने भरी जोर....

UPSSSC PET Exam Date : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा पीईटी (PET) के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। जिसके बाद PET के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि का इंतजार था, जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने परीक्षा की तिथि को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें परीक्षा की तिथि को बदलते हुए नई तिथि जारी की है।
इस तिथि को प्रस्तावित हुई थी परीक्षा (The exam was proposed on this date) 
UPSSSC के लिए PET परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दूसरी पीईटी परीक्षा है, इससे पहले यह परीक्षा वर्ष 2021 में आयोजित की गई थी। UPSSSC भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक PET 2022 का आयोजन 18 सितंबर 2022 को प्रस्तावित था। हालांकि जारी सूचना में कहा गया था कि UPSSSC PET परीक्षा का कार्यक्रम बाद में वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा। जिसे अभी कुछ देर पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी किया गया है।
अब इस तिथि को होगा पीईटी का आयोजन (Now PET will be organized on this date) -
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा पीईटी (PET) के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन अब 18 सितम्बर 2022 की बजाय 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को किया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन किया है वे अभ्यर्थी परीक्षा की थी को लेकर जारी नोटिफिकेशन भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh