Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कसिमगंज के जाम से जन जीवन तबाह : बिलरियागंज

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय कस्बा बिलरियागंज में कासिमगंज में जाम हटने का नाम नहीं ले रहा है लोगों द्वारा बताया गया कि, सुबह साम बिलरियागंज दिन भर जाम बिलरियागंज , यहां पर कब हो जाये बिलरियागंज में जाम यह लोगों को पता नहीं लेकिन बिलरियागंज के कासिमगंज से लेकर नया चौक बिलरियागंज तक कब कहां जाम लग जाये यह किसी को मालूम नहीं होता है लेकिन इस बाजार में प्राईवेट वाहन जो जगह जगह सवारी बैठाने व सवारी उतारने का कार्य करते हैं साथ में टेम्पो चालक टेम्पो कही भी सड़क पर रोक कर सवारी बैठाने उतारने का कार्य करते हैं लेकिन इन्हें प्रशासन से भरपूर सहयोग मिलता है यह कलियुग के यमराज से कम नहीं है क्योंकि बिलरियागंज थाने को बेगारी में गाड़ी मुहैया जो कराते हैं इन्हें अगर शिक्षा दी जाती है तो यह लोगों को शिक्षा देते हैं कि बेगारी में थाने को अगर गाड़ी फ्री में देते हैं तो उसका लाभ जरूर चाहिए दुसरी तरफ बिलरियागंज बाजार में पीडब्ल्यूडी द्वारा विगत पांच वर्ष पुर्व नापी कराई गई लेकिन आज तक अतिक्रमण हटा नहीं बल्कि दुकानदारो द्वारा दुकान के बाहर सामान रखकर बेचने का कार्य अरसे से चालु है पब्लिक परेशान हो या एम्बुलेंस की गाड़ी जाम में फंसे उससे दुकान दारो को कोई फर्क नहीं पड़ता भले ही मरीज़ भगवान के पास क्यों न चला जाये लेकिन दुकानदारों को अपना भला भला जग माहीं दुसरे के भला होय चाहे नाही के तर्ज़ पर चलता है जिसमें कहना पड़ता है कि सुबह साम बिलरियागंज दिन भर जाम बिलरियागंज को चरितार्थ करता है वहीं कस्बे के निवासी राजकुमार, आषुतोष,अजय, देवगन, दुर्गा पान्डेय, अमित आदि ने जिला प्रशासन से अवैध अतिक्रमण हटाने की जिलाधिकारी आजमगढ़ से मांग की है ताकि लोग अतिक्रमण हटाने से आवागमन बाधित ना हो और लोग अपने गंतव्य स्थान को यात्रा कर सके


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh