बिलरियागंज विकासखंड के प्रदशर्नी में नही दिखा सोशलडिस्टनसिंग
बिलरियागंज/ आजमगढ़ विकास खंड बिलरियागंज में किसान संगोष्ठी के मुख्य अतिथि रामकृष्ण पाल रहे वहीं नगर पंचायत चेयरमैन विरेन्द्र विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे किसान संगोष्ठी में आजिविका मिशन के समुह की महिला व व्लाक के कर्मचारियों के साथ बैठक शुभारम्भ किया गया जिसमें बिरहा , नुक्कड़ नाटक कर महिलाओं को रोका गया कुछ चिन्हित किसानों को बुलाकर प्रशस्ति पत्र दिया गया वहीं जब क्षेत्र के किसानों को पता चला कि किसान गोष्ठी का आयोजन व्लाक बिलरियागंज में किया गया है जिसमें कोहडी ग्राम के रामकुवर राय को किसी ने सुचना दी जिसमें उन्होंने लगभग दो बजे बीडीओ के पास पहुंच कर किसान संगोष्ठी के बारे में पुछा और भड़क गए उन्होंने कहा कि मंदुरी,मधनापार में किसानों का धान खरीद नहीं किया जा रहा है सिर्फ व्यापारियों की खरीद हो रही है वहीं रिंकु यादव ने नलकुप विभाग के स्टाल पर भड़क गए उन्होंने कहा कि जब किसान को नहर से पानी चाहिए तो नहीं मिलती है और जब नहीं चाहिए तो पानी आ जाता है और हमारे खड़ी फसलों को बर्बाद कर देता है वहीं कृषि संबंधी जगह जगह स्टाल लगाए गए थे लेकिन किसी भी स्टाल में कोई भी माक्स का प्रयोग नहीं किया चाहें विडियो बाबू राम पाल हो चाहे मुख्य अतिथि रामकृष्ण पाल हो संगोष्ठी में पहुंची महिला/पुरुष या कोई कर्मचारी सभी ने नहीं लगाया माक्स ना ही दो गज की बनाई गई दुरी फिलहाल में संगोष्ठी हुआ सम्पन्न
Leave a comment