Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को चार माह के प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु ट्रेड टेलरिंग एवं इलेक्ट्रिशियन में आवेदन पत्र आमंत्रित

आजमगढ़ उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ0प्र0 (उद्यमिता विकास अनुभाग-09), कानपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने तथा उन्हें उद्योगों में रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से अन्य पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों को चार माह के प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु ट्रेड टेलरिंग एवं इलेक्ट्रिशियन में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
योजना अन्तर्गत लाभार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 8 वीं पास होना चाहिए। आवेदन-पत्र केवल वेबसाईड www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाईन दिनांक 10 जुलाई 2021 तक लिया जायेगा। आफलाइन कोई भी आवदेन पत्र नहीं लिया जायेगा, आनलाईन फार्म की हार्ड कापी को आवश्यक अभिलेखों के साथ कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र आजमगढ़ में जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आजमगढ़ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh