Latest News / ताज़ातरीन खबरें

योगी सरकार के मन्शे पर पानी फेरते ग्रामीण क्षेत्रो के अधिकारी

मऊ -योगी सरकार के मन्शे पर पानी फेरते ग्रामीण क्षेत्रो के अधिकारी । जहा सरकार इस कोविड 19 के समय गरीबो के लिए फ्री मे राशन दे रही है वही ग्राम सभाओ के कोदेदार राशन की कटौती कर के दे रहे है । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दतौली के कोटेदार पर ग्रामीणो व्दारा कम राशन देने का लगाया आरोप। ग्रामीण मुकेश सरोज , संदीप राम , लाल बहादुर खरवार , त्रिभुवन सिह , हर्ष सिह, राकेश खरवार , राम चंद्र राम , जितेन्द्र राम इत्यादी लोगो ने बताया की जहा सरकार व्दारा गरीबो को राशन दे रही है वही कोटेदार राशन तो दे रहे है लेकिन राशन के तौल मे कटौती कर रहे है जहा एक घर मे चार युनिट है वहा 20 किलो राशन मिलना चाहिए लेकिन वहा 17 से 18 किलो ही मिल रहा है यदि कोइ कहता है की राशन कम है तो कोटेदार व्दारा कहा जाता है की लेना है तो लो नही तो जाओ इस रवैये से परेशान लोगो ने आज बाध्य होकर किया प्रर्दशन । जब इस सम्बंध मे कोटेदार से बात करनी चाही तो जहा राशन बाट रहे कोटेदार वहा पर ताला मार भाग गए । इस प्रकार देखा जाय तो सरकार के व्दारा दी जा रही सुविधा पर पतेला चढा रहे है निचे दब के के कर्मचारी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh