Latest News / ताज़ातरीन खबरें

छठ का पर्व नजदीक नहीं हुई सरोवरों की साफ सफाई


अम्बेडकर नगर जिले के विकास खंण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर वर्जी, भरतपुर, सहित अन्य अमृत सरोवरों की साफ सफाई नहीं हुई जबकि छठ महापर्व नजदीक है।  जलकुंभी एवं जंगली घासों से पटा अमृत सरोवर। 
ग्राम शंकरपुर वर्जी में स्थित अमृत सरोवर के किनारे बरसात से पूर्व इंण्टर लाँकिंग का कार्य भी हुआ था जो ग्रामीणों को घूमने टहलने में काफी लाभदायक होता परंतु लापरवाही का आलम यह रहा की टहलने को कौन कहे उस पर सही से चलना भी दुश्वार हो गया है कुछ गाँव की व्रती महिलाओ ने बताया की अमृत सरोवर में किनारे किनारे सीढिया भी नहीं है जिससे काफी समस्या आएगी छठ पूजा नजदीक है और श्रध्दालुओ के चेहरे पर मायूसी छाई हुयी है लेकिन पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही से सरोवर सुदंरता पर ग्रहण लग गया है दिपावली के ठीक छः दिन बाद छठ व्रत शुरू होता है ऐसे में गंदगी को लेकर छठ का व्रत रखने वाली महिलाएँ निराश है यहाँ सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है लापरवाही से श्रध्दालुओं में आक्रोश व्याप्त है यहाँ छठ पर्व मनाने बड़ी संख्या मे श्रध्दालु एकत्रित होते है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh