Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पल्थी के दंगल में पहलवानों ने किया अपनी कला का प्रदर्शन


दीदारगंज-आजमगढ ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी गांव के दो दिवसीय मेला के दौरान दूसरे दिन बुधवार को मेला परिसर स्थित अखाढ़ा मे पहलवानों ने अपनी कुश्ती  कला का प्रदर्शन किया। दंगल में आज़मगढ़ और जौनपुर जनपद के पहलवानों का दबदबा रहा। 
दंगल में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावां मुम्बई और दिल्ली से भी पहलवानों ने अपनी कुश्ती आजमाने पहुंचे थे। दंगल का शुभारंभ राम लीला अध्यक्ष नन्दू मौर्या एवं सलाहकार  दयाराम मौर्या ने अखाढ़ा में पहलवानों का परिचय कराकर  उनकी कुस्ती शुरू कराई। दंगल में कुल 24 जोड़ी  कुश्ती  हुई।  जिसमें पहलवानों ने रोमांचक  प्रदर्शन दिखाया।  कुश्ती में सबसे ज्यादा पहलवान आज़मगढ़ नीबी के विजयी हुए। वही सबसे रोमांचक फाइनल कुश्ती दिल्ली और जौनपुर के पहलवानों के बीच हुई जिसमें जौनपुर के  पहलवान ने अपना दमखम दिखा कर लोहा मनवाया। दंगल का संचालन धीरेन्द्र यादव एवं रेफरी सांवले प्रसाद यादव तथा  तीजू सोनी ने किया।
 
इस अवसर पर मुकेश यादव, बजरंगी यादव,  सूर्यभान, अजय यादव, उमेश,जोखन यादव,  सतेन्द्र , श्रीकांत , प्रदीप उर्फ (पप्पू) आदि  लोग उपस्थित रहे। 
दंगल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे, वहीं उपनिरीक्षक नागेन्द्र पांडे, हे०का०मुन्ना यादव,प्रभुनाथ यादव, उ०नि०सुरेन्र्द सिंह यादव आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh