पेंट पुट्टी और केमिकल से नकली मिठाई खोया आदि बनाने के विरुद्ध हो कठोर कार्यवाही - भारत रक्षा दल
सरफराज अहमद की रिपोर्ट
आजमगढ़ 28 अक्टूबर, पेंट पुट्टी और केमिकल से नकली मिठाई खोया आदि को को बनाने वाले निर्माता संचालक -आपूर्तिकर्ता और विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज भारत रक्षा दल परिवार की मंडल टीम के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को संबोधित ज्ञापन तथा दल के विधि मंच के प्रभारी रविंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया गया जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने आए संगठन के मंडल सचिव प्रकाश पांडे ने कहा कि पेंट पुट्टी केमिकल से मिठाई खोया आदि बनाकर मीठा जहर बांटने वाले लोग मानव तो हो ही नहीं सकते इनका यह कृत्य किसी व्यक्ति या परिवार के विरुद्ध नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के विरुद्ध है ऐसे लोग आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं इन लोगों को जो भी सजा दी जाए वह शायद काम ही पड़ेगी. ऐसे कार्यो रोकने के लिए सरकार द्वारा वकायदा एक विभाग भी लगाया गया है बावजूद इसके भी ऐसा कार्य वर्षों से कैसे होता रहा उन अधिकारियों की भी जवाबदेही तो बनती ही है, इनके विरुद्ध भी ऐसे ही कार्रवाई होनी चाहिए इस संबंध में आज हम लोग जिलाधिकारी आजमगढ़ और माननीय मुख्यमंत्री जी को सुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिए हैं उम्मीद है कि ऐसे दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में दूसरा कोई ऐसा घोर अपराध करने की हिम्मत न जुटा सके आगे उन्होंने कहा ऐसी मानवता विरोधी तत्वों के खिलाफ बुलडोजर करवाई तो होनी चाहिए. आज ज्ञापन देने में डॉक्टर राजीव पांडे सुशील कुमार रवि प्रकाश, रमेश कुमार, दिनेश आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Leave a comment