सऊदी अरब से पहुंचा कारीगर का शव घर पर कोहराम
दीदारगंज-आजमगढ़।सरायमीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अषाढ़ा ग्राम निवासी अरविंद 23 पुत्र राजेंद्र एक वर्ष पूर्व में पासपोर्ट वीजा लगाकर एक निजी कंपनी में कार्य करने हेतु सऊदी अरब में निजी कंपनी में कार्य करने हेतु वहां गया था परंतु करीब 14 महीने बाद उसका शव गांव लाया गया तत्पश्चात अंतिम संस्कार कर दिया गया बता दें कि अरविंद 14 महीने पहले सऊदी अरब गया हुआ था जहां पर निजी कंपनी में कार्य कर रहा था की 14 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज के की शिकायत के बाद वहां के डाक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया और उसकी मौत की पुष्टि हुई तत्पश्चात परिजनों को सूचना मिलने के बाद स्वजन इंतजार में काफी लंबा समय गुजरा सूत्रों की माने तो इसकी सूचना माता-पिता को नहीं बल्कि परिवार के अन्य लोगों को सूचना थी किंतु लंबा दिन बीत जाने के बाद आखिरकार सऊदी अरब से रवाना हुई एयरलाइंस से रविवार को वाराणसी पहुंच शव एंबुलेंस द्वारा अषाढ़ा गांव पहुंचा शव को देखते ही माता-पिता बिलख पड़े वहीं पर अगल-बगल के स्वजन के भी आंसू निकल रहे थे बताया गया कि मृतक की शादी अभी तक नहीं हुई थी वह पहली बार खाड़ी देश सऊदी अरब देश कमाने के लिए गया था जहां पर निजी कंपनी में कार्य कर रहा था स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Leave a comment