समाधान दिवस पर दिखा अधिकारियों की सक्रियता
आजमगढ़ से वशिष्ठ मौर्य की रिपोर्ट।जिले के फूलपुर कोतवाली में लगा समाधान दिवस बता दे की आज दिन शनिवार 25 10 2024 को जनता के समाधान के लिए समाधान दिवस लगा था जिसमें क्षेत्रीय दरोगा हेड कांस्टेबल क्षेत्र के लेखपाल और कानून मौके पर मौजूद रहे और कोतवाली के कोतवाल शशि चंद मौके पर कमान संभाल रहे थे और जनता से पूछताछ करके उनकी समस्याओं को सुनकर और उनके एप्लीकेशन को क्षेत्र के कर्मचारियो व प्रशासन कर्मियों को देते रहे और उनकी समस्याओं को सुनते रहे सुनने के बाद जो अधिकारी उर्दू अनुवादन के अधिकारी आए हुए थे मोहम्मद नोमान के पास सारे मामले रजिस्टर में नोट हुए कोतवाल और दारोगा द्वारा कई-कई मामलों मे बहुत समझाया गया लेकिन मामला राजस्व का आया जो जमीन विवाद संबंधित था जिसमें 16 मामले राजस्व के थे दो मामले पुलिस के संबंधित थे सब मिलकर 18 मामले आए कई-कई मामले ऐसे आए जिसको संज्ञान में लेने के लिए कोतवाल द्वारा तुरंत एस आई और कांस्टेबल को भेजना पड़ा लेकिन खास बात यह रही की निपटारा एक भी नहीं हो पाया
Leave a comment