दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला अमरेथू में सम्पन्न
दीदारगंज-आजमगढ़ । विकास खंड व तहसील क्षेत्र फूलपुर के अमरेथू गांव में बुधवार को पशुपालन विभाग की तरफ से पं0दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला सम्पन्न हुआ। शिविर मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिनेश जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज के द्वारा गो माता का पूजन कर किया गया तथा पं0दीनदयालउपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ अनिल कुमार वर्मा ने पशुपालकों को पशुओं में होनें वाली खुरपका मुह पका ,लम्पी रोग ,आदि बीमीरियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा बीमारियों से बचाव और ईलाज की जानकारी दी। वहीं पर पशु चिकित्साधिकारी आलोक सिंह पालीवाल ने पशओं में होने वाली बाझपन की समस्या व पशुओं में दूध की कमी के विषय में चर्चा की तथा पशुओं में किलनी की समस्याऔर उसके इलाज पर प्रकाश डाला। शिविर में कुल छोटे 230 पशुओं ,कुल 385 बड़े पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर पशु पालकों को आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर 5अनुसूचित जाति के पशुपालकों के पशुओं का निःशुल्क बीमा किया गया कुल पशुओं को उनके पशुओं के लिए कृमीनाशक, मिनरल पाउडर के साथ-साथ पशुओं का टीकाकरण और बधियाकरण भी किया गया। इस अवसर पर डाॅ प्रवेश कुमार (एम्बुलेंस 1962),राम सुरेश यादव (पशुधन प्रसार अधिकारी)वीरेंद्र कुमार (वेटनरी फार्मेसिस्ट),रणजीत कुमार, नरेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, शिवशंकर सिंह, उमाशंकर यादव प्रधान, प्रांजल पांडेय,रियाज खान,अजीत गौतम, नूर आलम ,राधेश्याम यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment