चोरी मामले के खुलासे को लेकर ब्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कादीपुर (सुलतानपुर) ।सौभाग्य मोबाइल बाजार में गत दिनों हुये चोरी मामले में अभी तक खुलासा न होने से आक्रोशित ब्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नाराजगी जताई है।
कादीपुर नगरपंचायत क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित सौभाग्य मोबाइल बाजार में गत 19 तारीख की रात में हुयी चोरी में खुलासा न होने पर आज नगर के सैकड़ों ब्यापारियों ने भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंप कर अबिलम्ब खुलासे की मांग किया। उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपते समय अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि कादीपुर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से ब्यापारी सहित समाज के लोग दहशत में हैं। सौभाग्य मोबाइल बाजार के चोरी मामले में कादीपुर पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम ने दो दिनों में घटना अनावरण की बात कही थी लेकिन आज तक अनावरण नहीं हो सका।कारित घटना से ब्यापारी सौरभ सिंह का लाखों रूपयों के नुकसान के कारण गम्भीर आर्थिक मानसिक पीड़ा से कराह रहे हैं।अब हमसब ब्यापारी72 घन्टे में जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं नहीं तो हम सब ब्यापारी अपना ब्यवसाय बन्द कर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। मामले की गम्भीरता समझते हुए उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी व पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम ने बताया कि हमलोग इस मामले को गंभीरता से लेकर चोरी खुलासे के लिए हर स्तर से प्रयासरत हैं जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा। ज्ञापन सौंपते समय पीड़ित सौरभ सिंह, ब्यापारी नेता सन्तोष अग्रहरि,विजय गिरी, राजितराम, शैलेन्द्र उपाध्याय, जयहिंद सिंह, सुरजीत मौर्य, शिवमंगल सिंह सभासद, राकेश कुमार सभासद, अकबर खान,तौहीद,शुभम सिंह,वीरबहादुर सिंह,सन्दीप अग्रहरि, सुरेन्द्र प्रसाद, शिवप्रताप सिंह, अमृतलाल संजय सिंह, विपिन कुमार सिंह, प्रवीन बरनवाल, सुनील विश्वकर्मा, गुड्डू जायसवाल, विशाल अग्रहरि, जीतेंद्र कुमार, बृजेश जायसवाल सहित सैकड़ों ब्यापारी उपस्थित रहे।
Leave a comment