अनसूचित से ओबीसी सीट हो जाने पर गांव की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन : अहरौला
अहरौला। विकासखंड अंतर्गत ग्राम शंभूपुर उर्फ पूरा मैं 1995 की आरक्षण सूची के अनुसार इस ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान के लिए सीट अनुसूचित कर दी गई थी इसके बाद हाईकोर्ट का फैसला आया तो 2015 की आरक्षण जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायत की वही ग्राम प्रधान की सीट ओबीसी कर दी गई जिसके बाद यहां पर अनुसूचित सीट के लिए चुनाव लड़ रही गांव की महिलाएं आशा देवी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में आज दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच गई जहां पर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई और खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद को आपत्ती प्रार्थना पत्र डीएम के नाम देते हुए कहां की हमारी ग्राम पंचायत का आरक्षण सूची पूरी तरह से गलत बनाया गया यहां पर धनबल का प्रयोग किया गया है ऐसे में हम इसे यूं ही जाने नहीं देंगे आज तक कभी भी इस ग्राम पंचायत की सीट अनुसूचित नहीं हुई 19% से ज्यादा अनुसूचित जाति की महिलाएं पुरुष है 20% सामान्य वर्ग के लोग हैं और 60% ओबीसी वर्ग के लोग हैं अनुसूचित वर्ग के लोगों को इस पंचायत के प्रतिनिधि करने का कभी भी मौका नहीं मिला ऐसे में पूरी तरह से भेदभाव किया गया है इसके लिए हम लोग जिलाधिकारी से लेकर कमिश्नर तक के दरवाजे खटखटा एंगे इस मौके पर आशा देवी, शारदा देवी, किस्मती, सितारा, सुनीता, सीमा,मेवाती, रेखा देवी, उर्मिला, शशि कला, आदि लोग रहे।
Leave a comment