Latest News / ताज़ातरीन खबरें

होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन :नैनी

नैनी की पीडीए कॉलोनी में रविवार की शाम होली मिलन समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र रहे तथा संचालन जगदम्बा शुक्ल ने किया। रामनाथ त्रिपाठी रशिकेश की सरस्वती वंदना के बाद कवियों पर पूरी तरह होली का रंग चढ़ गया। हास्य कवि अशोक बेशरम क्या पता कितना कमीशन किसके किसके बिल में है तथा नजर इलाहाबादी की रचना बुढ़वे घूमइ कोने अंतरे तब जानि ल फागुन आइ गवा ने खूब तालियां बटोरी। वंदना शुक्ला ने हर किसी को चाह एक मुकाम की है, महक जौनपुरी ने रोना धोना छोड़ के कचहरी में आइए तथा जे पी शुक्ल ने बूढ़े लगें जवान तो समझो कि है होली प्रस्तुत किया। चिरकुट इलाहाबादी की रचना फागुन में सबसे ज्यादा ससुराल नीक लागे, अंशुल जी की गीदड़ चढ़इ पहाड़ तो समझो बसंत है, रंजीता समृद्धि की रचना चाह दिल की कभी व्यापार नहीं होती खूब सराही गई। डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय व ईश्वर शरण शुक्ल की प्रस्तुति ने मंच को ऊंचाई प्रदान किया।
मुख्य अतिथि आशुतोष मिश्र ने कवियों व श्रोताओं को ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए बधाई देते हुए आपसी भाईचारा व सद्भाव बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम समाप्ति पास सभी कवियों को अंगवस्त्र व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह आयोजन में आशुतोष शुक्ल, रामकृष्ण यादव, अजय पाण्डेय, अवधेश कुमार यादव, सुशील कुमार यादव, सतीश चंद्र तिवारी, राजीव त्यागी, उमेश केसरवानी, अखिलेश कुमार यादव, पन्नालाल सहित चकनौनिया वासियों का विशेष योगदान रहा।

जीजीएस news24 प्रयागराज ब्यूरो चीफ मोहम्मद सैफ अंसारी की रिपोर्ट


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh