शहीदे आजम भगत सिंह व राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस पर भारत रक्षा दल....
आज़मगढ़ 23 मार्च शहीदे आजम भगत सिंह व राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर आज भारत रक्षा दल की महिला शाखा की जिलाध्यक्ष श्रीमती छाया अग्रवाल व अखिलेश अग्रवाल द्वारा रैदोपुर तिराहे पर स्थापित त्रिमूर्ति पर सीढ़ी निर्माण व टाइल्स लगवा कर उसका उद्घाटन किया गया इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कार्यक्रम के संबंध में बताते हुए छाया अग्रवाल ने कहा कि नगर में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों और पार्को की साफ-सफाई व सुंदरीकरण का कार्य लगातार किया जाता है ।इसी क्रम में हम लोगों ने देखा कि नगर के चौराहों पर मूर्तियां तो लगा दी गई उनके जन्मदिन व पुण्यतिथि पर माल्यार्पण आदि कार्यक्रम लोगों द्वारा किया जाता है, महापुरुषों को माल्यार्पण करने के लिए मूर्ति तक सीढ़ी ना होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी, तो हम लोगों ने तय किया की इन मूर्तियों तक पहुंचने के लिए सीढ़ी लगा दी जाए, अभी तक कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी जी की प्रतिमा रैदोपुर, विवेकानंद पार्क सिविल लाइन ,चंद्रशेखर पार्क हर्रा की चुंगी व आज त्रिमूर्ति चौराहा रैदोपुर के पार्क में लगवाई गई और यहां लगी हुई सारी टाइल्स टूट गई थी उसे भी नया लगवा दिया गया। महापुरुषों ने हमारे लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया हम सभी का कर्तव्य इनके प्रति बनता है कि कम से कम इनका सम्मान हम करते रहें । भारत रक्षा दल बहुत कुछ करता रहेगा आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छाया अग्रवाल जिलाध्यक्ष अध्यक्ष महिला पुष्पांजलि गुप्ता किरण अग्रवाल मधु गुप्ता साधना वर्मा नीतू मिश्रा किरण श्रीवास्तव रेनू श्रीवास्तव सविता बरनवाल एकता रितु अस्थाना अलका श्रीवास्तव शिखा श्रीवास्तव अनीता द्विवेदी सभी अग्रवाल अनीता अग्रवाल सान्वी उमेश सिंह गुड्डू जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा नगर अध्यक्ष राजा ने थाना दुर्गेश श्रीवास्तव सोनू मिश्रा रवि प्रकाश सुनील कुमार वर्मा आकाश गुप्ता धर्मवीर शर्मा हिमांशु केशव प्रसाद सोनू शिवम विश्वकर्मा दीपक जायसवाल मनोहर शंकर अनेकों कायकर्ताओं शामिल हुए ।
Leave a comment