गांधी सेवा केंद्रों पर कार्यरत सुरक्षा गार्डों को एजेंसी मुक्त करके ग्राम पंचायत या पंचायत समिति के माध्यम से सीधा व 10 माह से बकाया भुगतान दिलवाने के लिए कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन .....
राजसमन्द राजस्थान। राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर कार्यरत सुरक्षा गार्डों को एजेंसी मुक्त करके ग्राम पंचायत या पंचायत समिति के माध्यम से सीधा भुगतान व 10 माह से बकाया भुगतान दिलवाने के लिए कलेक्टर ऑफिस में ज्ञापन दिया । मानदेय भुगतान प्लेसमेंट एजेंसी हटाकर सीधे ग्राम पंचायत या ग्राम पंचायत समिति के द्वारा नियमित समय पर दिलवाया जाए।
श्रम विभाग राजस्थान सरकार के नियमानुसार न्यूनतम पारिश्रमिक का भुगतान दिलवाया जाए।
प्लेसमेंट एजेंसी के शोषण से मुक्ति दिलाकर संविदा कर्मी मानकर नियमित किया जाए।
खमनोर ब्लोक के सुरक्षा गार्ड एवं अध्यक्ष महोदय ने मिलकर ज्ञापन के माध्यम से कहा कि परिवार का पालन पोषण भी नही हो रहा हैं । तथा एजेन्सी के माध्यम से हम सभी का शोषण हो रहा है। शोषण को रोकने व सीधा भुगतान करवाने का ज्ञापन कलेक्टर को दिया । इस दौरान
विजय सिह, नारायण लाल गमेती ,ललित सेन, रमेश गमेती, चमपा लाल गमेती, सखाराम मेघवाल, किशन गमेती, विनोद सेन, आदि उपस्थित थे।
Leave a comment