Latest News / ताज़ातरीन खबरें

माँ ने सड़क के किनारे अपने ही बच्चे को फेका और खुद कूदी ,बच्चे की मौत ,माँ गम्भीर रूप घायल

बिलरियागंज/आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर स्थित ताल सलोना के पास जमीन हरखोरी सड़क किनारे गड्ढे में बच्चे को फेंक कर मां भी कूदी पुत्र की मौत हो गई लेकिन मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है
बताया गया कि तरन्नुम बानों पत्नी फिरोज अहमद उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी अतरकक्षा सुबह 9:30 बजे अपने बड़े पुत्र अरमान से किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद घर से निकली मां तो उसका छोटा पुत्र फैज उम्र 8 साल भी मां के पीछे पीछे चल पड़ा। गांव से 3 किलोमीटर दूर जमीन हरखोरी गांव के पास सड़क मार्ग के किनारे ताल सलोना के समीप सड़क किनारे गहरे गड्ढे में अपने 8 साल के छोटे पुत्र को फेंक स्वयं भी गड्ढे में कूदी रास्ते से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने मां को बचा लिया और वही फैज को लेकर आनन-फानन में लाटघाट स्थित निजी अस्पताल में लेकर भागे जहां डॉक्टर ने भर्ती लेने से इनकार कर दिया तो ग्रामीणों ने अजमतगढ़ सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
वही माता तरन्नुम को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक फैज गांव के मदरसे में कक्षा एक का छात्र था अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई अरमान उम्र 17 साल व दूसरा भाई नुमान उम्र 13 साल उसके पिता फिरोज अहमद मुंबई में रहकर परिवार की आजीविका चलाने के लिए नौकरी करते हैं जो अभी 1 माह पूर्व फरवरी में घर से मुंबई के लिए गए हुए हैं।

घर पर मृतक के दादा शहाबुद्दीन उम्र 65 साल व दादी हसीना उम्र 60 साल का रो रो कर बुरा हाल रहा है। वहीं परिजनों के द्वारा पंचनामा बनाकर मृतक के शव को दफन करने की तैयारी चल रही थी। पुलिस को किसी के द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई। इस घटना के पश्चात गांव व आसपास में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh