चुनाव बहिष्कार की इन ग्रामीणों ने दिया चेतावनी : बुढ़नपुर
बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कबीरपुर गांव के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन कर पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी देते हुए कहा की अगर हम सभी ग्रामीणों की समस्या की प्रशासन द्वारा हल नहीं किया गया तो हम ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर विरोधप्रदर्शन करेंगे साथ ही हम ग्रामीण चुप नहीं रहेंगे प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले नीरज रंगीलाल गौरव शैलेश संगीता मालती लालसा राजन संगीता सुनीता रवि अजीत फेकन रामाश्रय कुंज परमेंद्र चंद्रजीत पार्वती ममता विशाल शिव पूजा सहित अनेक ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही दबंग राम सुधार रामदयाल सुरेश निस्ठुरी अमित द्वारा ग्राम सभा की पोखरी पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया पोखरी पाटकर अवैध निर्माण किया जा रहा है ग्राम सभा की पोखरी में ग्रामीणों के नामदान का पानी जाता था जिसे दबंगों द्वारा रोक दिया गया है नामदान का पानी लोगों के घरों में एकत्रित हो गया है जिससे लोगों को आने जाने मैं काफी कठिनाइयों हो रही है । लोगों को ख़ुद के घर मे रहते नही बन रहा है । पानी दुर्गंध दे रहा है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई उसके बावजूद भी इस समस्या का हल नहीं निकाला गया मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत कई बार की गई उसके बावजूद भी समस्या बनी हुई है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शीघ्र ही अगर समस्या का हल नहीं होता है हम ग्रामीण पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे साथ ही बुढ़नपुर तहसील परिसर में विशाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे इस संबंध में उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि से शीघ्र जलजमाव की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाया जाएगा राजस्व कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है पुलिस बल के साथ जाकर ग्राम सभा में अवैध कब्जा हटवाने साथ ही ग्रामीणों के ग्रामीणों के नामदान का पानी खुलवाने को निर्देशित किया गया है
Leave a comment