Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कैफ़ियत ट्रेन में आये कोविड19 पॉजिटिव चार मरीज़, आज़मगढ़ में मचा हड़कंप

बिलरियागंज /आजमगढ़ :देश में चल रहे कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली से आने वाली कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए शुक्रवार को जिले में भी कोरोना ने दोबारा दस्तक दे दी। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुई एंटीजन किट से जांच में चार मरीजों की पाजिटिव रिपोर्ट मिलने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनमें किसी तरह के लक्षण न होने के चलते इनके आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल जांच के लिए भेजवा दिए। साथ ही मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेशन में भेज दिया।

शुक्रवार को जो चार मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनमें से दो लोग बिलरियागंज ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले, एक पल्हनी ब्लाक क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि एक व्यक्ति मऊ जिले का रहने वाला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह सभी मरीज शुक्रवार को कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर दिल्ली से आजमगढ़ पहुंचे थे। यहां रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर इनकी एंटीजन किट से जांच की गई। इस दौरान सभी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ वाईके राय ने बताया कि एंटीजन किट से जांच में चार कोरोना संक्रमित पाए गए। इनका आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सेंपल भेजवा दिया गया। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर सोमवार से ही 24 घंटे स्वास्थ विभाग की टीम लगा दी। महानगरों से आने वाली टे्रेनों के यात्रियों की स्क्रीनिंग ये टीम कर रही है। संदेहास्पद यात्रियों की जांच एंटीजन किट से की जाती है। इसमें पाजिटिव रहने पर उनके आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए जाने का निर्देश है। इस तरह से अब तक जिले में कुल 6005 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैँ


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh