Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नायब तहसीलदार ने धरने पर बैठें ग्रामीणों को मनाया, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की कर रहे थे ग्रामीण मांग

अतरौलिया।गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण ,नायब तहसीलदार के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त। बता दें कि क्षेत्र में खीरीडीहा में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर खीरीडीहा निवासी ग्रामीण उग्र हो गए और वहीं पर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर लगभग 50 वर्षों से पिच रोड बना हुआ है लेकिन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के बन जाने के कारण आने जाने का पूरा रास्ता ही समाप्त हो गया वही ग्राम पंचायत में आने-जाने के लिए और दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक यह रास्ता बन नहीं जाता तब तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर कोई भी कार्य नहीं करने देंगे। इस बात की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ,प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए।नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह के प्रयास से उपस्थित को आश्वासन मिला की 15 दिन के अंदर इस समस्या का समाधान यूपीडा के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जताते देते हुए धरना समाप्त कर दिया और कहा कि अगर 15 दिन के अंदर अंडर बाईपास नहीं बनेगा तो इसे लेकर हम लोग अनवरत दिन रात धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में राम नारायण यादव ,रमेश राजभर ,सूर्यभान निषाद, अमित कुमार, धीरज कुमार, कोमल यादव ,राम प्रकाश राजभर, दिलीप कुमार ,जय हिंद गुप्ता, संदीप कुमार, बृजराज राजभर, सहित महिलाएं भी मौजूद रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh