Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बीडीओ शाहगंज ने मीडिया कर्मी से की बदसलूकी, पीड़ित पत्रकार ने डीएम से की कारवाई की मांग : जौनपुर

जौनपुर सरायख्वाजा यूपी सरकार जनहित, समाजहित और प्रत्येक वर्ग के विकास के लिये योजनाओं को अमली जामा पहनाने के प्रयास में तल्लीन दिख रही है, परन्तु कुछ बिगड़ैल अधिकारी जानबूझ कर सरकार की मंशा पर पलीता लगाने में दिन-रात लगे हुए हैं।    

      ऐसा ही एक मामला शाहगंज के सोंधी ब्लॉक का है। ये अधिकारी हैं बीडीओ ,जो चौथे स्तंम्भ के कार्यो को फ़र्ज़ी और अपराध की श्रेणी में मानते हैं ।जानकारी के अनुसार एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल और समाचार पत्र में बतौर संवाददाता काम करने वाले दीपक विश्वकर्मा का आरोप है की वह ग्राम बड़ऊर में बने इंटरलॉकिंग की जानकारी बीडीओ शाहगंज अनुराग राय से लेना चाहा।जिसके लिए बीडीओ ने 10 मार्च को बुलाया और बिना कुछ कहे आव न देखा ताव मीडिया कर्मी को अपशब्दो का प्रयोग कर अपमानित किया और पुलिस की चमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो,मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकताऔर बीडीओ ने मीडिया कर्मी को डांट कर भगा दिया।इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी शाहगंज को किया लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई।मीडिया कर्मी दीपक विश्वकर्मा ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कारवाई की मांग उठाई हैऔर कहा कि यदि कारवायी नही हुई तो मैं न्यायालय का दरवाजा खटखटाउंगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh