Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह (संगोष्ठी) का आयोजन

बिलरियागंज/ आजमगढ़ : बिलरियागंज विकास खंड के सभागार में बृहस्पतिवार को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह (संगोष्ठी) का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन नगर पंचायत वीरेंद्र विश्वकर्मा और बीडीओ प्रियंका सिंह ने माँ सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान ब्लॉक के 21 छात्र छात्राओं को प्रेरक छात्र छात्राओं के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही साथशिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि चेयरमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नगर क्षेत्र के विद्यालयों में सभी मूलभूत आवश्कताओं से संतृप्त किया जायेगा साथ ही साथ दोनों विद्यालयों में वाटर कूलर लगवाने को कहा।खण्ड शिक्षा अधिकारी वंशीधर पांडेय ने ऑपरेशन काया कल्प के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि प्रयास से बदलाव संभव है।हमें बच्चों को शिखर तक ले जाना है और अपने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाना है।दिनेश कन्नौजिया ने जब तक लक्ष्य न मिलिहे भाषा गणित पढ़ावे के पड़ी गीत सुना कर प्रेरणा लक्ष्य के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से मिशन प्रेरणा के बारे में बताया गया।कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया।इस दौरान महेंद्र पुरी, रजत यादव,करुणेश पाण्डेय, संजय सिंह,इन्द्रप्रताप यादव,धर्मेन्द्र आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh