Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रयागराज राकेश टिकैत के आगमन सड़क पर उतरा जन सैलाब

प्रयागराज : अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा, प्रयागराज किसान नेता राकेश टिकैत के प्रयागराज आगमन पर बारा तहसील के हर्रो टोल पर रविवार को सुबह से ही भारतीय किसान यूनियन और अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के नेतृत्व में किसानो मजदूरों की भीड़ का आगमन शुरू हो गया|
लोगो के अन्दर खेती के तीनों कानूनो को रद्द करने, एवं हाल में पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि से किसानों में व्यापक गुस्सा है|
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की पहल पर गन्ने, ककरहा, हर्रो से महिलाओं का झुन्ड हाथो में लाल झन्डा इंकलाब जिंदाबाद, खेती के तीनों काले कानून रद्द करो, एम एस पी गारन्टी कानून बनाओ, बिजली कानून 2020 रद्द करो, किसान पर दमन मुर्दाबाद, कारपोरेट परस्त भाजपा सरकार, टोल प्लाजा वसूली बंद करो, लड़ेंगे जीतेंगे, संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद आदि नारे गूंजते रहे|
किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी सरकार देश को पूजींपतियो के हाथों बेंच रही है। उन्होंने कहा कि नौजवानो को जाग कर इस आन्दोलन में हिस्सेदारी लेकर देश को बचाने में आगे आना चाहिये |

सभा को संबोधित करते हुए एआईकेएमएस अध्यक्ष का राम कैलाश ने बताया कि सरकार खुद कंगाली की हालत मे है। एक ओर उसने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पिछले एक साल मे 245 रुपये से बढ़ा कर 819 कर दिया है, दूसरी ओर डीजल व पेट्रोल के दाम मे टैक्स की मात्रा 60 फीसदी कर जनता से वसूली बढ़ा दी है। भाजपा सरकार महंगाई बढाकर अपना घाटा पूरा कर रही है।
उन्होंने कहा कि ये तीन कानून न केवल किसानों की जमीन, बल्कि तमाम मण्डियो को विदेशी व घरेलू कारपोरेट के हवाले करा देंगे। इनसे किसान जमीन से बेदखल व कंगाल हो जाएंगे और कम्पनियां मालामाल हो जाएंगी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh