विद्युत चोरी व स्टांप चोरी करने के मामले में कार्रवाई करने का आदेश : अतरौलिया
अतरौलिया।विद्युत चोरी व स्टांप चोरी करने के मामले में कार्रवाई करने का आदेश। बता दें कि नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम आज अतरौलिया नगर पंचायत पहुंची जिसमें विद्युत चोरी व स्टांप चोरी के मामले में बकायदारो को चेतावनी दी गई की दो दिन के अंदर अगर बकाया भुगतान नहीं किया जाता तो कुर्की करने का आदेश दे दिया जाएगा ।विद्युत चोरी के मामले में स्थानीय बाजार निवासी देवी प्रसाद पुत्र राम प्रताप जिनका विद्युत चोरी का 251229 रूपये बकाया है और इनके नाम पहले ही आरसी जारी हो चुकी है और अभी तक भुगतान नहीं किया गया। इसी क्रम में अशोक पुत्र कन्हैया जिनका ₹70हज़ार विद्युत चोरी का बकाया तथा 5000 स्टांप चोरी का बाकी है और आरसी जारी होने के बाद भी अभी तक जमा नही किया। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा संग्रह अमीन वीरेंद्र लाल ,रूद्र प्रताप सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह द्वारा बकायेदारों के घर पहुंच कर उनसे विद्युत चोरी का बकाया जमा करने को कहा और चेतावनी दी गयी कि यदि 2 दिनों के अंदर बकाया भुगतान नहीं किया जाता तो इन लोगो का कुर्की करने का आदेश दे दिया जाएगा ।इस खबर से विद्युत बकायेदारों में खलबली मची हुई है।
Leave a comment