Latest News / ताज़ातरीन खबरें

21 मार्च को धरती के बहुत पास से गुजरेगी बहुत खतरनाक चीज, रोकने की कोशिश कर रहे हैं.....

नासा के अनुसार 2001 एफओ 32 एस्टेरॉयड की स्पीड 77,00 मील प्रति घंटे की है। यह पृथ्वी के पास मौजूद एस्टेरॉयड से बेहद ज्यादा है। वहीं पृथ्वी अनुसंधान केंद्र के निदेशक पॉल चोडास का कहना है कि साल 2001 में सूरज के चारों ओर एफओ 32 के कक्षीय मार्ग को जानते हैं।
ऐसे में पृथ्वी से एस्टेरॉयड की दूरी करीब 1.25 मिलियल तक होगी। इससे ज्यादा पास कोई एस्टेरॉयड नहीं आ सकता है। चोडास ने कहा कि यह एस्टेरॉयड आसमान में दक्षिण दिशा में दिखाई देगा। ये बेहद चमकीला होगा, इसे देखने के लिए स्टार चार्ट की आवश्यका पड़ेगी।

दुनिया जहां कोरोना वायरस की परेशानी का सामना कर रहा है। इस बीच एक बड़ी मुसीबत सामने आने वाली है। दरअसल पृथ्वी की तरफ एक बड़ा एस्टेरॉयड तेजी से बढ़ रहा है।
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार से अबतक का सबसे बड़ा उल्कापिंड है। साइंटिस्टों के मुताबिक 21 मार्च को धरती के बहुत करीब से गुजरने वाला है।
नासा ने कहा कि एस्टेरॉयड 20021 एफओ करीब तीन हजार फीट का है। इसकी खोज 20 साल पहले हुई थी। इसे पृथ्वी को किसी प्रकार का खतरा नहीं है ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh