बाबा परमहंस जी धर्मशाला के बुकिंग को लेकर शनिवार4 बजे बुलाई गई मीटिंग
फूलपुर। बाबा परमहंस जी धर्मशाला के बुकिंग को लेकर अब तक के हो रहे विवादों को देखते हुए उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह ने जनमानस से अपील करते हुए आज शनिवार सायं 4 बजे बाबा परमहंस जी के मन्दिर पर एक मीटिंग के रूप में संस्थागत व सामाजिक लोगों से जरिए कमेटियों के अंतर्गत उपस्थित होने की अपील की है जिसकी जानकारी देते हए बाबा परमहंस न्यास ट्रस्ट के प्रबंधक राकेश विश्वकर्मा ने दी उन्होंने बताया कि कस्बा फूलपुर के सभी समितियों व संगठन तथा धर्मप्रेमी बंधुओ को आना अतिआवश्यक है इसलिए है कि आप सभी के सहमति से ही प्रशासन नया समिति का गठन करेगी जो भविष्य मे बाबा परमहंस जी का धर्मशाला का बुकिंग व देख भाल करेगा। अतः करवध निवेदन है कि नवयुवक क्रांति दल व पूजा समिति ,रामलीला /दशहरा समिति तथा हलवाई, जायसवाल, बरनवाल समाज सहित समिति आदि के साथ दानदाता भक्त गण समय से उपस्थित होकर नया समिति का गठन करने में सुझाव व गठन में सहभागिता करेंगे। जिससे बुकिंग के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लग सके वहीं बाबा परमहंस मंदिर परिसर के न्यायालय द्वारा निपटारे के विवादों के एक पक्षकार व प्रबंधक संजय सोनी पुत्र स्व दत्ता राम सेठ ने उक्त बैठक से किनारा कर लिया है उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद जायसवाल के कहने पर जो धार्मिक कमेटी की मीटिंग बुलाई जा रही जिसका हम विरोध करते हैं उनका कहना है कि उसमें हमारे द्वारा अभी जो मुख्यमंत्री के यहां डीएम के यहां एस पी के यहां कोतवाली में धार्मिक कार्य एवं विवादों को लेकर जो प्रार्थना पत्र दिया गया है उसका अभी तक निवारण नहीं हुआ है इसलिए हम मिटिंग का विरोध करते हैं।
Leave a comment