एक तरफ खुशी तो एक तरफ मातम : बिलरियागंज
बिलरियागंज/आजमगढ़ आजमगढ़ मोहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर स्थित सठियांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खनन से बने गड्ढे में गिरकर एक और की मौत हो गई।
सठियांव क्षेत्र के गांवों से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे के लिए खेतों से भारी मात्रा में मिट्टी निकाली गई है, जिससे कई मीटर गहरे और लंबे-चौड़े गड्ढे बन गए हैं। काशीपुर गांव निवासी रामप्रसाद राम का छह वर्षीय पुत्र अविनाश प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम पर कक्षा दो में पढ़ता था। गुरुवार की शाम शिवरात्रि के दिन गांव के बाहर कुटी पर श्राद्धालुओं का रेला लगा था इससे थोड़ी दूर पर एक्सप्रेस-वे के लिए मिट्टी निकाल कर काफी गहरा कर दिया गया है। गड्ढे में पानी भरा हुआ है। अविनाश बकरी चराने पोखरे के पास गया था ,जहां पैर फिसलने से गढ्ढे में गिर गया। जबतक ग्रामीण उसको बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सठियांव क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में नियम के विरुद्ध सरकारी जमीन से निकाले गए मिट्टी के गढ्ढे में गिरने से लोग चोटिल होने के साथ अनहोनी के शिकार हो रहे हैं | बीते दिनों देवरिया खालसा गाँव में रेल कर्मचारी की शौच के बाद गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई थी| ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है।
Leave a comment