Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देश के कई हिस्सों में हो रही है, बारिश पहाड़ों में बर्फबारी की ....

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम बदल गया है आज सुबह घने अंधेरे के साथ-साथ बिजली की गरज भी दर्ज की गई. कई इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद ठंडी हवाएं शुरू हो गई है. अचानक से बदले मौसम के चलते आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में गरज के साथ ओले पडऩे का पूर्वानुमान लगाया है.
  रिपोटज़् की माने तो उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश का अलरट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर भारत के पवज़्तों पर इस हफ्ते दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ आएंगे. जिसके चलते यूपी बिहार, मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ भारत के मौसम को लगातार प्रभावित कर रहा है.वहीं देश के उत्तरी हिस्से के आसपास उत्पन्न होने वाली इस मौसमी बदलाव से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में बारिश भी हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान और उसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. साथ ही दो अन्य पश्चिमी विक्षोभ भी उत्पन्न हो रहे हैं. ये पश्चिमी विक्षोभ भारत के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं.
      रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोन बना है, जिसके चलते बिहार में आंधी व बारिश की स्थिति रहेगी. मौसम सुहावना बना रहेगा. रविवार से फिर मौसम होने के साथ तापमान में वृद्धि दर्ज हो सकती है. वहीं जमशेदपुर में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh