Latest News / ताज़ातरीन खबरें

होटल रूम या अस्पताल में सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है आज इस आर्टीकल में हम लोग इसी....

आपने कभी ना कभी किसी होटल या धर्मशाला में रूम तो जरुर लिया होगा और एक रात या अनेक रातों तक वहां रहे भी होंगे पर आपने कभी नोटिश किया होगा की आखिर क्यों ? होटल के रूम में सफेद चादर बिछाई जाती है आप जानते हैं की सफेद चादर पर दाग बहुत जल्दी लग जाते है फिर भी होटल में अक्सर ऐसी ही चादर मिलती है जो सफेद होती है. तो आज इस आर्टिकल में एक अनोखी वजह के बारें में हम जिक्र करने वाले हैं. ऐसे में हमारी टीम ने अनेक होटल वालों से बात की तो उन्होंने कुछ ख़ास वजह बताई की आखिर क्यों सफेद चादर ही यहाँ बिछाई जाती है ।
होटल वालों का कहना है की होटल के रूम में सफेद चादर इसलिए बिछाई जाती है की कस्टमर को होटल की सफाई का अंदाजा लग सके.सफेद कलर की चादर होने की वजह से अगर कस्टमर रूम में खाना खाता है तो वह चादर को बचाता है और वह खुदबखुद सफाई का ध्यान रखने लग जाता है कहते है की सफेद कलर दिखने के बाद इंसान का दिमाग शांत हो जाता है और उसका स्वभाव अच्छा हो जाता है. होटल वालों के अनुसार जब लोग थक हारकर रूम में आते है तो उन्हें शांति की अनुभूति होती है और नींद आसानी से आ जाती है. बहुत से लोगों को घर से बाहर नींद नहीं आती ऐसे लोगों के लिए सफेद रंग अच्छा माना जाता है ।
  कहते हैं की सफेद चादर पर चमक हमेशा रहती है यही वजह है की रूम कैसा भी हो सफेद चादर जब दिखती है तो दिल खुश हो जाता है और रूम में रहने का मन करता है इसी के साथ बताया जाता है की एक सर्वे के अनुसार जब लोगों से सफाई एंव होटल में कलर के बारें में पता किया गया तो बहुत से लोगों ने सफेद कलर को अहमियत दी और उसी समय के बाद होटल एंव इत्यादि जगहों पर सफेद कलर की चादर बिछाई जाने लगी ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh