Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ट्रैफिक नियमों का पालन न होने से घूरपुर चौराहा बना डैंजर जोन : प्रयागराज


प्रयागराज की तरफ से रीवा की तरह हाईवे पर जाने वाली ट्रकों को घूरपुर चौराहे से भीटा , कंजासा की ओर जाने के लिये नियमानुसार घूरपुर थाने के सामने से या गौहनिया ओवर ब्रिज से मुड़कर आना चाहिए तब घूरपुर से भीटा की ओर जाना चाहिए , लेकिन उस दूरी को बचाने के लिये प्रयागराज से घूरपुर की ओर जाने वाली ट्रकें घूरपुर पहुंचने के पहले ही गलत दिशा पकड़ लेती हैं जिस तरफ से रीवा की ओर से ट्रकें व अन्य वाहन आते रहते हैं जिससे घूरपुर चौराहे पर लगभग हमेशा जाम लगा रहता है और आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग मरते रहते हैं , अभी दो दिन पूर्व ही एक ट्रक चैराहे पर ही एक हलवाई की दूकान में घुस गया था जिसमें बाद में कुछ लोग शायद मर गए थे।
उक्त फोटो में जो ट्रकें दिख रही हैं वे सब गलत दिशा से प्रयागराज की ओर से आकर घूरपुर चैराहे से भीटा की तरफ मुड़ रही हैं जिससे जाम लगा हुआ है और रीवा की तरफ से सही दिशा से आने वाले वाहन जाम में फंसे हैं।
घूरपुर थाना बगल में ही है लेकिन ट्रैफिक नियमों को समझाने वाला व लोगों की जान बचाने के लिए वहां खड़ा होने वाला एक भी पुलिस का आदमी कभी नहीं रहता
एक मीडिया होने के नाते जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि घूरपुर में यातायात के नियमों का पालन कराए और लोगों को दुर्घटनाग्रस्त होने व मरने से बचाये ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh