ग्रामीण न्यायालय कि मांग को ले कर अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर का चक्रमण व प्रदर्शन
लालगंज (आजमगढ़ )ग्रामीण न्यायालय कि मांग को ले कर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर का चक्रमण व प्रदर्शन कर तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया । तहसील बार व दी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में लालगंज में ग्रामीण न्यालायाय कि स्थापना को ले कर प्रदर्शन कर तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया । प्रर्दशन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि लालगंज में ग्रामीण न्यायालय कि स्थापना को ले कर अधिवक्ता विगत कई वर्षो से मंगलवार को न्यायिक कार्यो से विरत रह कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । इसके बावजूद शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा लालगंज में ग्रामीण न्यायालय कि स्थापना न हो इसके लिए मनमानी रिपोर्ट भेज दी जाती हैं ।चक्रमण में विन्ध्यबासिनी राय, धर्मेश पाठक, राम सेवक यादव, हामिद अली, विजय प्रकाश पाण्डेय, इन्द्र भानु चौबे, आत्मा राम, नगेन्द्र सिंह, सन्तोष कुमार सिंह, लल्ले मिश्रा, ओम प्रकाश वर्मा, जितेंद्र सिंह, राजनाथ यादव सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे ।
Leave a comment