सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट एस पी राय को विभागीय व क्षेत्रीय लोगों द्वारा भावभीनी विदाई : लालगंज
लालगंज (आजमगढ़ )स्थानीय पशु चिकित्सालय में रविवार को सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट एस पी राय को विभागीय व क्षेत्रीय लोगों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी ।पशु चिकित्सालय में 25वर्षो तक सेवा करने वाले फार्मासिस्ट एस पी राय क्षेत्र व विभाग में काफी लोकप्रिय थे । उनके सेवानिवृत्त होने पर रविवार को वरिष्ठ पत्रकार विद्या प्रसाद पाण्डेय कि अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ डा. वी पी सिंह ने उनके कार्यो कि प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके साथ सात वर्ष तक मै लालगंज में रहा कभी मुझे किसी कार्य को ले कर परेशानी नही हुई एस पी राय हर काम समय से बेहतर ढ़ग से निपटा देते थे । उन्होने कहा कि अब सेवानिवृत्त के बाद ये समाज में भी अपनी छाप छोड़ेंगे । डा .वी पी सिंह ने सड़क पर घूम रहे बछिया पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों का आह्वान किया कि सड़क पर घूम रही बछिया को अपने घर ले जाय 182दिन में आपके घर का भविष्य बन जाएगा । बछिया सड़क पर छोड़ कर आप अपना व अपने अगली पीढ़ी का भविष्य चौपट कर रहे हैं । एस पी राय ने अपने अधिकारियों, सहयोगियो व क्षेत्रीय लोगों के प्यार व स्नेह देने पर आभार व्यक्त किया । समारोह को उप मुख्य पशु चिकित्सा धिकारी डा .ए के सिंह, डा .मुँद्रिका प्रसाद गिरी, नरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र राय, राजेश यादव सहित कई अन्य लोगों ने सम्बोधित किया । संचालन भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राम नयन सिंह ने किया ।
Leave a comment