Latest News / ताज़ातरीन खबरें

निज़ामाबाद तहसीलदार की कड़ी कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओं में ख़ौफ़ 1 जे सी वी व 4 टैक्टर भेजे गए जेल



निज़ामाबाद आज़मगढ़ निज़ामाबाद तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह जब से निज़ामाबाद आये है तब से तहसील में एक न्यायप्रिय और ईमानदार और सख्त अधिकारी की छवि बरकरार रखे हैं।इसी ईमानदार और सख्त अधिकारी के छवि को बरकरार रखते हुए कल शाम 5 बजे उन्होंने वीवीपुर में 1 जे सी वी व 4 ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़कर जेल भेजवाये।हुआ यह था कि कल शाम लेखपाल उमेश कुमार मंडल सुरही वुजूर्ग पर कार्यरत है उनके मोबाइल पर फोन आया कि वीवीपुर तहसील निज़ामाबाद में अवैध खनन किया जा रहा है सूचना की जानकारी लेखपाल उमेश कुमार ने तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह को दी और तहसीलदार लेखपाल को लेकर तुरंत घटना स्थल पर पहुँचे तो आ0 न0 164 रकबा 0-891 हे0 भीटा स्थित ग्राम वीवीपुर से जे सी वी द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था।जिसके साथ 4 ट्रैक्टर लगे हुए थे।तहसीलदार को देखते ही जे सी वी और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।मोबाइल एप से जे सी वी का मालिक जियाउद्दीन पुत्र इलियास ग्राम पारा रंगडीह थाना सरायमीर व ट्रैक्टर में एक पावर ट्रैक्टर गाड़ी न0 up50 bp 2160 मालिक अकिल अहमद पुत्र फरीद सा0पारा रंगडीह व एक स्वराज ट्रैक्टर गाड़ी न0up50 bj7081मालिक हंसराज पुत्र शमशेर ग्राम पारा रंगडीह व स्टैण्डर्ड व महिंद्रा 295 di टर्बो सुपर के बारे में स्पष्ट चेचिस न0 न मिलने के कारण गाड़ी न0 व वाहन स्वामी का नाम ज्ञात नही हो सका।सभी गाड़ियों को तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सरायमीर थाना प्रभारी को बुलाकर जेल भेजवाये।तहसीलदार की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में खलबली मच गई है


आज़मगढ़ से
सरफ़राज़ अहमद


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh