ग्रामीण न्यायालय बनाने को लेकर, वकीलों ने सौंपा,उप जिला अधिकारी को मांग पत्र
फूलपुर आजमगढ़ गुरुवार को अधिवक्ता संघ फूलपुर की एक आपात बैठक संघ के अध्यक्ष इंदु शेखर पाठक एडवोकेट की अध्यक्षता में की गई। जिस का संचालन महामंत्री घनश्याम तिवारी ने किया। जिसमें सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित हुए। वही फूलपुर परिसर में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना शासन की मंशा अनुसार फूलपुर परिसर में तत्काल कराई जाए। ताकि शासन की मंशा अनुसार ग्रामीण न्यायालय को सुलभ न्याय मिल सके। ग्रामीण न्यायालय बनाने की मांग करते हुए, अधिवक्ताओं ने फूलपुर उप जिला अधिकारी को मांग पत्र देते हुए कहा की, सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित हुआ है कि, जब तक ग्रामीण न्यायालय की स्थापना फूलपुर तहसील परिसर में नहीं हो जाती, तब तक हमारा संघर्ष एवं प्रयास जारी रहेगा, वही फूलपुर बा र के इंद्र शेखर पाठक एडवोकेट ने बताया की, लालगंज तहसील और फूलपुर तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है, लेकिन अभी तक फूलपुर में ग्रामीण न्यायालय नहीं बन सका, तथा अधिवक्ता गण महामहिम राज्यपाल एवं उप जिला अधिकारी को मांग पत्र दिया गया. जिससे फूलपुर तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए, नहीं तो अधिवक्ता गण करेंगे हड़ताल।
इस मौके परबार अद्यक्ष इंद्र शेखर पाठक एडवोकेट , महामंत्री घनश्याम तिवारी , महेंद्र कुमार यादव एडवोकेट, इंद्र शेखर कुमार एडवोकेट, ओम प्रकाश चौहान,समीम एडवोकेट सुभाष चंद्र ,कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार एडवोकेट ,भूषण एडवोकेट जिलेदार सिंह एडवोकेट, फूलचंद, नितिन, हृदय शंकर, प्रदीप सिंह, लालचंद,विजय सिंह, रामनारायण एडवोकेट,उपेंद्र सिंह एडवोकेट, संग कई लोग उपस्थित रहे.
Leave a comment