Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में 30 मामलों का निस्तारण

लालगंज (आजमगढ़ ) जिलाधिकारी राजेश कुमार कि अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभाग के कुल 169शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए । जिसमे से 30का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।जिलाधिकारी के समक्ष ठेकमा ब्लॉक के छत्तरपुर, घाटमपुर व अहिरौली कि दर्जनों महिलाओं ने पात्रों को आवास व शौचालय न दिए जाने कि शिकायत किया ।सरावां गांव निवासी विनीता पाण्डे य ने पैतृक सम्पति पर कृषि कार्य में आ रही बाधा व वरासत न होने कि शिकायत किया ।बगौना गांव कि दर्जनों महिलाओं ने शिकायत किया कि मनमानी बिजली बिल भेज दिया गया हैं ।बेला गांव निवासी सुंदर चौहान ने गांव कि क्षतिग्रस्त सड़क कि मरम्मत कराने कि मांग किया ।बरसेरवा कि आशा पुष्पा देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत महिला अधिकारी द्वारा शोषण किए जाने कि शिकायत किया। भगवानपुर निवासी हरिश्चंद्र ने शिकायत किया कि पड़ोसी दरवाजे पर शौचालय का गन्दा पानी बहा रहा हैं जिसे बन्द करा दिया गया था 112नम्बर कि पुलिस सोख्ता बनवाने के नाम पर उसे खोलवा दिया आज तक न तो सोख्ता बना न ही पानी बन्द हुआ सहित कुल 169शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए । जिसमे से 30शिकायती पत्रो का मौके पर हि निस्तारण कर के शेष को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग को भेज दिया गया । इस अवसर पर , मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम(ई )नरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के.मिश्रा ,ए एस पी पंकज पाण्डेय, उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी, तहसीलदार हेमन्त कुमार गुप्ता, सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh