Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी महिला पुलिस घर-घर जाकर कर रही जागरूक

अतरौलिया। मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी महिला पुलिस घर-घर जाकर कर रही जागरूक ।बता दे कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षित, स्वावलंबी और जागरूक बनाने के लिए और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को कम करने के लिए चलाया जाने वाला मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के छितौनी, बस स्टॉप, पटेल चौक आदि जगहों पर सब इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप यादव के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं तथा लड़कियों को जागरूक किया गया । महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा यौन हिंसा को रोकने के लिए थाना अतरौलिया की महिला पुलिस कर्मी सरिता यादव व नेहा अवस्थी द्वारा सभी सार्वजनिक स्थल, स्कूल कालेज,बस स्टाप, धार्मिक स्थल,कोचिंग संस्थान में जाकर महिलाओं तथा लड़कियों को जागरूक किया गया तथा उन्हें हेल्पलाइन आदि की पूरी जानकारी भी दी जा रही।
उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम अब शहर से गावों में भी फैल रहा है।अतरौलिया के सुदूर गावों में भी थाने की महिला पुलिस कर्मी महिलाओं और लड़कियों के बीच में जाकर उनको सुरक्षा उपायों, महिला और बाल हेल्पलाइन नंबरों और घरेलू हिंसा और महिला अधिकारों के प्रति लोगो को जागरूक कर रही हैं। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप यादव, कांस्टेबल विजय यादव, सरिता यादव, नेहा अवस्थी आदि लोग मौजूद रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh