ड्यूटी से गायब 23 सहायक लोको पायलटों पर निलंबन पर लटकी तलवार :वाराणसी
वाराणसी।कैंट स्टेशन पर तैनात 23 सहायक लोको पायलटों पर निलंबन की तलवार लटक रही है। ये लोको पायलट करीब महीने भर से ड्यूटी छोड़कर घर पर हैं। उन्होंने न आने का कोई कारण प्रस्तुत नहीं किया है।
ड्यूटीरत अन्य कर्मचारियों पर दबाव और रेल परिचालन में बाधा आती देख मंडल यांत्रिक इंजीनियर ने शुक्रवार को सभी को सस्पेंड करने का मौखिक आदेश दिया। इसके बाद चार पायलट ड्यूटी पर लौट आए हैं, बाकी ने कोई जवाब नहीं दिया है। इन दिनों यात्री ट्रेनें तो कम हैं लेकिन मालगाड़ियों का परिचालन लगातार हो रहा है। पहले की तुलना में माल ढुलाई बढ़ गई है। अब मालगाड़ियों का परिचालन बाधित होने लगा था।
नीतेश कुमार पांडेय, मंडल यांत्रिक इंजीनियर ने बताया कि गैरहाजिर चल रहे सभी सहायक लोको पायलटों को एक और मौका देते हुए नोटिस भेजी जा रही है। इसके बाद भी नहीं लौटे तो निलंबन तय है। 23 सहायक लोको पायलट लंबे समय से नहीं आ रहे हैं। सभी को सस्पेंड करने का मौखिक आदेश दिया गया था। हालांकि उन्हें एक और मौका दिया गया है।
Leave a comment