Latest News / ताज़ातरीन खबरें

धरे रह जा रहे हैं प्रशासन के दावे ,गांव में खुले आम उड़ाई जा रही है आदर्श आचार संहिता की धज्जियां

अतरौलिया, धरे रह जा रहे हैं प्रशासन के दावे ।गांव में खुले आम उड़ाई जा रही है आदर्श आचार संहिता की धज्जियां। वर्तमान समय में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांव में जहां मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा शराब का वितरण किया जा रहा है तो वहीं पर लगभग हर गांव में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए उम्मीदवार गांव को पोस्टरों से पाट दिए हैं। जबकि प्रशासन का कहना है कि उम्मीदवारों द्वारा गांव में भी बैनर एवं पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। इसको नजरअंदाज कर लगभग प्रत्येक उम्मीदवार अपने अपने प्रचार के क्रम में गांव में अपने अपने चुनाव निशान का पोस्टर घर-घर लगाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है जबकि इसकी जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पंचायती चुनाव के चलते जहां धारा 144 लागू होने के कारण 5 लोगों से अधिक को एक जगह इकट्ठा होने में मनाही है तो यह नियम भी गांव में कोई नहीं मान रहा है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन के बचाव के सारे नियम भी गांव में पालन नहीं किए जा रहे हैं। प्रशासन भी बाजार की सड़कों पर अपनी खानापूर्ति कर दे रहा है। मामला जो कुछ भी हो गांव में उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं कोरोना को भी नजरअंदाज कर वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए जी जान लगा दिए हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh