Politics News / राजनीतिक समाचार

'ये बजट बड़ा ढोल है, इसमें आवाज तो बहुत है पर अंदर से खोखला - इंजीनियर सुनील कुमार यादव


आजमगढ़।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के ल‍िए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का 9वां बजट पेश क‍िया है। ये वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। योगी सरकार ने बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों का भी ध्‍यान रखा है।
यूपी का बजट पेश होने के बाद अब सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बजट भाषण खत्‍म हो चुका है। अब आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रांत प्रभारी इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने बजट को खोखला करार द‍िया है। उन्‍होंने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश का 9वां बजट पेश हुआ है।
भाजपा का 'सेकंड लास्ट' बजट है
इंजीनियर सुनील ने कहा क‍ि ये भाजपा का 'सेकंड लास्ट' बजट था। एक और बजट पेश होगा फिर हमें नई सरकार चुनने का अवसर मिलेगा। बजट घोषणा पत्र से मेल नहीं खाता है। बिना विजन के बजट आए हैं। सरकार का कोई रोडमैप तय नहीं था कि किस दिशा में उत्तर प्रदेश को ले जाना है... हर बजट में सरकार कहती है कि ये सबसे बड़ा बजट है। इसका कोई मायने नहीं है, क्योंकि हर बजट पिछले बजट से ज्यादा होगा...।"
घोषणा पत्र से नहीं है कोई तालमेल
उन्‍होंने कहा क‍ि सरकार के प‍िछले बजटों को हम देखें तो 9वें बजट के घोषणा पत्र से इनको कोई तालमेल नहीं बनता है। कहा कि‍ ब‍िना वि‍जन के बजट आए हैं। सरकार को ये नहीं मालूम क‍ि क‍िस द‍िशा में यूपी को ले जाना है। से साफ नहीं है क‍ि बच्‍चों, क‍िसानों के साथ क्‍या करना है।
बजट का झोला खोखला
हर बार बजट आता है और सरकार यही कहती है क‍ि ये यूपी में अब तक का सबसे बड़ा बजट है। उन्‍होंने कहा क‍ि ये बजट नहीं, बड़ा ढोल है ज‍िसमें आवाज तो बहुत है पर अंदर से खाली है। ये बजट खोखला है, इस बजट का झोला खाली है। जनता को लग रहा कि‍ बजट आया ही नहीं है। वो साेच रही है प्रवचन तो आ गया पर बजट कब आएगा घोटाले की पटकथा है बजट।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh